27.5 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

जिले के 174 भूमि विहीन लोगों को मिले पट्‌टे, उत्कृष्ट कार्य के लिए 13 पंचायतों का सम्मान

Must read

भीम प्रज्ञा न्यूज.चूरु। टाउन हॉल में बुधवार को हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 174 विमुक्त, घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु भूमि विहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान जयपुर में चल रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ा रहा, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने लाभार्थियों ने संवाद किया। सीएम शर्मा ने कहा कि जिन परिवारों को पट्टा मिला है, उन्हें धीरे-धीरे आवास भी दिए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर अभिषेक सुराणा, विधायक हरलाल सहारण, सीईओ श्वेता कोचर, जिला प्रमुख वंदना आर्य, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल मंचस्थ थे। अतिथियों ने लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 ग्राम पंचायतों का सम्मान किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए घांघू सरपंच विमला देवी, इंद्रपुरा सरपंच किशन सिंह राठौड़, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, कोलासर सरपंच ज्वाला कंवर, राजपुरा सरपंच शिवराम सिंह सिहाग, सात्यूं सरपंच सुरेंद्र मेघवाल, मूंदीताल सरपंच रतनी देवी, नुवां सरपंच पिंकी पूनिया, दूलरासर सरपंच विद्यादेवी, कंवलासर सरपंच विमला देवी, लालगढ़ सरपंच संतोष कंवर, ऊंटालड सरपंच रामप्यारी तथा दाउदसर सरपंच विद्यादेवी का सम्मान किया गया। विधायक सहारण ने कहा है कि राज्य सरकार ने इन परिवारों को पट्टा देकर अनूठी योजना शुरू की है। जिला प्रमुख आर्य ने लाभार्थियों को बधाई दी।

कलेक्टर सुराणा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने की दिशा में काम किया जाएगा। सीईओ कोचर ने आभार जताया। इस अवसर पर एसीईओ चैनाराम, उपनिदेशक (आईटी) नरेश टुहानिया, एसबीएम जिला समन्वयक श्यामलाल शर्मा, डीएफओ राकेश दुलार, चूरू बीडीओ महेंद्र भार्गव, एडीपीआर कुमार अजय, प्रेमसिंह चौहान, सुभाष मीना, लीलाधर चंदेल, रामस्वरूप सिहाग, धनराज चौहान आदि मौजूद रहे। संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article