27.5 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

पर्ची गिरने की बात बोलकर एटीएम बदला:कार्ड से 20 हजार रुपए निकाले, मैसेज आने पर पता चला

Must read

भीम प्रज्ञा न्यूज.सीकर। सीकर के उद्योग नगर इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर अकाउंट से पैसे निकालने का मामला सामने आया है। उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर निवासी युवती प्रियंका ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि 29 सितंबर को सुबह 10:44 पर वह पिपराली रोड पर गणपति प्लाजा के सामने एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर गई थी। वहां पहले से दो लड़के मौजूद थे। जब प्रियंका और उसकी साथी एटीएम बूथ के अंदर गई तो वहां पहले से मौजूद दोनों लड़के उनके पीछे खड़े हो गए और फिर उन्हें देखने लगे। इस बीच एक लड़के ने कहा कि आपकी पर्ची गिर गई। जब प्रियंका और उसकी साथी उधर देखने लगी तो दूसरे युवक ने एटीएम बदल दिया। इसके बाद प्रियंका और उसकी साथी वहां से निकल गई। करीब 4 मिनट बाद उनके फोन पर 10-10 हजार रुपए निकलने के 2 मैसेज आए। तुरंत प्रियंका और उसकी साथी ने बाकी पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किए। प्रियंका के अनुसार एटीएम बूथ पर मौजूद लड़कों ने बदलकर उन्हें जो एटीएम कार्ड दिया वह खिरोड़ के राकेश कुमार के नाम के आदमी का था। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article