28.9 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

बैंक के बाहर से ₹1.5 लाख की चोरी, पुलिस ने 2 घंटे में चोर को दबोचा

Must read

भीम प्रज्ञा न्यूज़.झुंझुनूं। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक के सामने से 1.5 लाख रुपए की नगदी चोरी करने वाले आरोपी को घटना के मात्र 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पूरी रकम भी बरामद कर ली है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। यह घटना 19 अगस्त 2025 को हुई, जब उदावास निवासी अमरचंद ने पंजाब नेशनल बैंक की झुंझुनूं शाखा से 1.5 लाख रुपए निकाले। उन्होंने पैसे और पासबुक एक प्लास्टिक की थैली में रखकर अपनी मोटरसाइकिल के साइड बैग में रख दिए। इसी दौरान एक युवक ने मौका पाकर पैसों से भरा बैग निकाल लिया। अमरचंद की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृत्ताधिकारी विरेंद्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय विशाल पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई पूरी नगदी 1.5 लाख रुपए बरामद कर ली है। इस सफल ऑपरेशन में कांस्टेबल रजत पूनिया का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम में थानाधिकारी हरजिंदर सिंह, महावीर प्रसाद, रजत पूनिया, मनरूप और रामकिशन शामिल थे। पुलिस की इस तत्परता की शहर में काफी सराहना हो रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article