महेंद्र मूण्ड होंगे झुंझुनूं के नए तहसीलदार: सुरेन्द्र चौधरी को टोंक भेजा, कई गंभीर आरोप भी लगे थे

महेंद्र मूण्ड होंगे झुंझुनूं के नए तहसीलदार: सुरेन्द्र चौधरी को टोंक भेजा, कई गंभीर आरोप भी लगे थे

भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। राजस्व मंडल ने देर रात तहसीलदार व नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं। झुंझुनूं में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। कई अधिकारियों को इधर- उधर किया है।महेन्द्र सिंह मूण्ड को कुचामन सिटी (नागौर) से वापस झुंझुनूं तहसीलदार के पद पर लगाया गया हैं। महेन्द्र मूण्ड पहले भी झुंझुनूं में तहसीलदार के पद पर काम कर चुके है। जबकि झुंझुनूं तहसीलदार सुरेन्द्र चौधरी को पीटीएस टोंक भेजा है। इसी तरह कुलदीप सिंह भाटी को प्रतिक्षालय (अजमेर) से गुढागौड़जी तहसीलदार रजनी यादव के स्थान पर लगाया गया है। पिलानी में काफी समय से खाली पडे़ तहसीलदार के पद पर (तारानगर) चूरु से सोनू आर्य, नवलगढ़ में बिसाऊ तहसीलदार महेन्द्र सिंह रत्नू को लगाया है। वहीं, मंडावा में बीदासर (चूरू) से सुरेन्द्र भाकर और मलसीसर में नीमकाथाना से महेश कुमार ओला को तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया गया है।

कई गंभीर आरोप लगे

सुरेन्द्र चौधरी का झुंझुनूं में लगभग 13 महीने का कार्यकाल रहा। इस दौरान उन पर मंदिर माफी की जमीनी की रजिस्ट्री करवाकर रुपए के गबन के आरोप भी लगे थे। इसके अलावा ट्रस्ट की जमीन को दूसरी जगह दिखाकर रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगा था। मामले की जांच नवलगढ़ एसीएम हवाई सिंह यादव ने की थी। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की बिंदु पर कलेक्टर और तहसीलदार आमने सामने हो गए थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *