28.9 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

विधायक चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Must read

– बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों की आवाज उठाएंगे : विधायक चंद्रप्रकाश
– बारिश से प्रभावित व सेमग्रस्त गांवों का विधायक चंद्रप्रकाश ने किया दौरा, 50 हजार से अधिक प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की
– किसानों ने विधायक चंद्रप्रकाश को ज्ञापन सौंपकर बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलवाने की मांग की

भीम प्रज्ञा न्यूज़.आदमपुर मंडी/ हिसार। विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर हलकावासियों की समस्याएं सुनी। अधिकतर समस्याएं बिजली व पेयजल आपूर्ति से संबंधित रही। बारिश के कारण सडक़ों व गलियों की दुर्दशा संबंधी समस्याएं भी लोगों ने रखी। चंद्रप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों से बात करके सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कई लोगों ने व्यक्तिगत समस्याओं से भी अवगत करवाया। उनका भी यथासंभव निदान किया गया। अखिल भारतीय किसान सभा ने विधायक चंद्रप्रकाश को ज्ञापन सौंपकर बर्बाद हुई फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिलवाने की मांग की। इसके साथ ही जलभराव से निजात दिलवाने के लिए स्थायी समाधान की अपील भी की। किसानों ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि खरीफ 2022 का मंजूरशुदा बकाया मुआवजा किसानों के खातों में तुरंत प्रभाव से डाला जाए और स्मार्ट मीटर योजना रद्द करके बकाया ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएं। बहुत से किसानों ने पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद न मिलने की शिकायत करते हुए उचित व्यवस्था करवाने की मांग की। सीसवाल, कोहली, लाडवी, दड़ौली, चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ान, बालसमंद, सदलपुर, किशनगढ़ व खारा बरवाला सहित विभिन्न गांवों के किसानों ने जलभराव से बर्बाद हुई फसलों व अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। हरियाणा कौशल रोजगार निगम से हटाए गए बहुत से कर्मचारियों ने भी चंद्रप्रकाश से मुलाकात करके अपने हक की आवाज विधानसभा में उठाने की मांग की।
विधायक चंद्रप्रकाश ने अखिल भारतीय किसान सभा व अन्य किसानों को आश्वस्त किया कि वे उनके ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए और डीएपी खाद की समस्या को देखते हुए उनके हक की आवाज उठाएंगे और किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलवाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा में भी किसानों व कौशल रोजगार निगम के हटाए गए कर्मचारियों की आवाज उठाएंगे। चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार के उपरांत भारी बारिश से प्रभावित और सेमग्रस्त गांवों का दौरा करके गांववासियों से मुलाकात की और घग्गर मल्टीपल ड्रेन का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के बहुत से गांवों में हजारों एकड़ फसल जलभराव के कारण बर्बाद हो चुकी है। इसलिए सरकार को किसानों की सुध लेते हुए तुरंत प्रभाव से प्रति एकड़ 50 हजार रुपये से अधिक मुआवजा प्रदान करना चाहिए। इसके साथ ही जिन खेतों में जलभराव से बुआई संभव नहीं है, उन्हें भी उचित मुआवजा देकर राहत प्रदान करनी चाहिए। विधायक चंद्रप्रकाश ने भिवानी रोहिल्ला, आर्यनगर, बालसमंद, सुंडावास, कोहली, सदलपुर, सारंगपुर व मोहब्बतपुर ढाणी में सुख-दुख में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारों को ढाढस भी बंधाया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article