27.5 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

सीकर में दिनदहाड़े युवक का किडनैप:स्विफ्ट गाड़ी में आए थे 5 बदमाश, भैंस खरीदने के बहाने घर भी गए

Must read

भीम प्रज्ञा न्यूज.सीकर। सीकर के खाटूश्यामजी थाना इलाके में दिनदहाड़े युवक के किडनैप का मामला सामने आया है। बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी में आए पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान से हजारों रुपए की नगदी भी लूटकर ले गए। जानकारी अनुसार युवक धर्मेंद्र मूंड जालुंड गांव में पेट्रोल पंप के सामने अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान वहां पप्पू जाखड़ सहित चार से पांच लोग स्विफ्ट गाड़ी में आए। उन्होंने दुकान में घुसकर गल्ले में रखे करीब 30 से 35 हजार रुपए निकाले। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर ले गए। दोपहर का समय होने के चलते दुकान के आस-पास कोई मौजूद भी नहीं था। बदमाशों ने धर्मेंद्र के बड़े भाई महिपाल को फोन करके कहा- ‘भारिजा स्टैंड पर आजा, तेरे भाई को अकेला आकर ले जा।’

किडनैप करने पहले युवक के घर गए किडनैप करने वाले युवक पहले धर्मेंद्र के घर पर भैंस खरीदने के बहाने गए थे। वहां घरवालों ने कहा कि उनके कोई भी भैंस नहीं है। इसके बाद बदमाश धर्मेंद्र की दुकान के सामने स्थित चाय की दुकान पर आए। उन्होंने चाय पी और फिर मौका देखकर युवक धर्मेंद्र का किडनैप कर लिया।

प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने जानकारी अनुसार धर्मेंद्र के बड़े भाई महिपाल का किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिस महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है वह 2 बच्चों की मां है, जो अपने ससुराल से पिछले 4-5 दिनों से फरार है। ऐसे में संभावना है कि उसके चलते युवक धर्मेंद्र का किडनैप किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article