स्वच्छता पखवाड़े में एक अनूठी पहल

0
59

भीम प्रज्ञा न्यूज़.नीमकाथाना


जिला कलेक्टर शरद मेहरा के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग एवं नगर परिषद नीमकाथाना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान शहर में स्थित पशुओं के पानी पीने की खेलियो को मौसमी बीमारियों एवं पशुओं के स्वास्थ्य खराबी को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण साफ सफाई करके ताजा पानी से भरवाने का कार्य प्रस्तावित है।

पशुपालन विभाग के जिला उपनिदेशक डॉ रणजीत मेहरानियां ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पशुपालन विभाग के निर्देशन में नगर परिषद के सफाई मित्रो द्वारा इन खेलियों को चिन्हित कर साफ किया जा रहा है और इन खेलियों में कली चुने के साथ ताजा पानी से भरवाने के लिए आज शहर के भामाशाह अमरचंद इंदोरिया द्वारा अपनी पोत्री वेदिका इंदोरिया के 6वे जन्म दिवस के अवसर पर घोषणा की गई है ताकि शहर में विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को ताजा पानी पीने को मिले और वो बरसात के दौरान कवक शैवाल व अन्य कीटाणु युक्त गंदे पानी से अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सके ।

डॉ मेहरानियां ने बताया कि मानसून के बाद पशु चिकित्सालयों में आउटडोर बढ़ जाता है। मानसून के बाद पशुओं में संक्रामक रोगों की दर बढ़ने से रोकने के लिए पानी की खेलियों को साफ करना जरूरी था। उल्लेखनीय है कि पशुओं में संक्रामक रोग दूषित खाने पीने और संपर्क में आने से फैलते है। पशुपालकों को भी इस बाबत जागरूक रहना चाहिए कि पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर पानी पिलाने में सावधानी बरतनी चाहिए।

बीमार पशु को अलग से चारा पानी देना चाहिए। पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम के प्रभावी उपाय भी किए जाने चाहिए। डॉ मेहरानियां ने बताया कि ग्राम पंचायतो से भी इसी प्रकार का सहयोग अपेक्षित है। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक जलाशय जहां पशु पानी पीते है वहां बीमार पशुओं को पानी पिलाने से रोका जाए। ग्रामीणों को जागरूक किया जाए ताकि संक्रामक रोगों की श्रृंखला तोड़ी जा सकें। डॉ मेहरानियां ने बताया कि पशुओं की पानी पीने की खेलियों को साफ करने का इसी प्रकार का अभियान कोरोना महामारी के दौरान भी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here