
लक्ष्मणगढ़ के पुजारी परिवार का लाडला राघव बना चार्टेड एकाउंटेंट
भीम प्रज्ञा न्यूज़.लक्ष्मणगढ़। लक्ष्मणगढ़ के गोपीनाथ मंदिर के महंत परिवार का लाडला चार्टेड एकाउंटेंट बनकर परिवार, समाज व नगर का नाम रोशन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बगड़िया स्कूल के पूर्व व्याख्याता स्व. सत्यनारायण पुजारी व पूर्व चेयरमैन हरिप्रसाद पुजारी के सुपौत्र तोदी महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व प्रेसिडेंट शशिकांत पुजारी व भाजपा पार्षद शिक्षाविद श्रीमती विनीता पुजारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि पुजारी के भतीजे राघव पुजारी सुपुत्र सुधीर पुजारी ने सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टेड एकाउंटेंट बनकर सफलता का परचम लहराया है। उल्लेखनीय है कि पुजारी परिवार का यह पांचवां लाडला है जो इस मुकाम पर पहुंचा है जो लक्षमनगढ के इतिहास में पहला ऐसा परिवार है जिनके पांच सदस्य चार्टेड एकाउंटेंट बनकर इतिहास रचते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है