
नीमराना में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के लिए “सोनी देवी ब्लड सेंटर” का भव्य शुभारंभ
रमेशचंद्र
भीम प्रज्ञा न्यूज़.नीमराना।
नीमराना में स्वास्थ्य सुविधाओं में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोनी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में सोमवार को “सोनी देवी ब्लड सेंटर” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महंत शंकरनाथ महाराज, महंत शीतलनाथ महाराज और आचार्य बलराम दास महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर उद्घाटन किया। डॉ. दीपिका यादव ने बताया कि ब्लड सेंटर के शुभारंभ से अब आसपास के क्षेत्र के मरीजों को रक्त उपलब्धता के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आपात स्थिति में समय पर रक्त मिल सकेगा, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस सेंटर के खुलने से नीमराना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में नीमराना पूर्व सरपंच सतीश फौजी, राष्ट्रीय बहुजन सामाजिक परिषद प्रदेश सचिव महावीर प्रसाद चर्खिया, जाट बहुत सरपंच एवं सीटीसी निदेशक सुरेंद्र चौधरी, कुतीना सरपंच रविंद्र सिंह चौहान, नाहर सिंह चौहान, प्रदीप गुप्ता, सुजान सिंह प्रजापत पंच, हरीश यादव हरी नगर, नरेंद्र पूर्व सरपंच जालावास, हवासिंह यादव लाइनमैन, करणी सेना के शेखर चौहान, अभिमन्यु चौहान, अशोका होटल निदेशक अशोक सैनी मौजूद रहें।