27.5 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

आईजी अजयपाल लांबा का नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज के द्वारा पौधा भेंट कर किया स्वागत

Must read

नीमराना थाना पर पहुंचे जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा
पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में क्राइम को लेकर ली बैठक
अपराधियों को दिया सख्त संदेश या तो अपराध छोड़ें या क्षेत्र छोड़ दें

नीमराना (सुनील मेघवाल)

नीमराना थाने पर रविवार दोपहर को जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा पहुंचे। जयपुर रेंज आईजी नीमराना थाने पर पहुंचने पर पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।आईजी अजयपाल लांबा का नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज के द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। आईजी अजय पाल लांबा ने नीमराना थाने पर पुलिस के अधिकारियों के साथ हरियाणा क्षेत्र को लगती सीमा पर क्राइम को लेकर फीडबैक लिया। मीडिया से बात करते हुए आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि नीमराना सर्कल क्षेत्र हरियाणा सीमा से लगता हुआ क्षेत्र है अपराधी क्राइम करके हरियाणा की तरफ फरार हो जाते हैं ।हम क्राइम को लेकर हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे वही आईजी ने होटल हाईवे किंग पर फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग वाले मामले में पुलिस के अधिकारियों से फीडबैक लिया।आईजी अजय पाल लांबा कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या नीमराना क्षेत्र को छोड़कर चले जाएं अगर अपराधी क्षेत्र में अपराध से बाज नहीं आए तो पुलिस अपराधियों को सुधारना जानती है। इस अवसर पर कोटपूतली बहरोड राजन दुष्यंत, नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज,नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा, थाना प्रभारी महेंद्र यादव सहित पुलिस के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article