अजीतगढ़जी में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

भीम प्रज्ञा न्यूज़ राजीतगढ़।

अजीतगढ़ में नवयुवक रामलीला नाट्य कला मंडल द्वारा आयोजित 13 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। दिवराला आश्रम के महामंडलेश्वर प्रात स्मरणीय श्री श्री 1008 श्री किशनदास जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कर इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम की लीला बेहतरीन पारिवारिक जीवन शैली को सिखाती है और प्रत्येक मानव को राम नाम ही भवसागर से मुक्ति दिला सकता है। मंडल के निर्देशक दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम की दिव्य और भव्य लीला का दर्शन मनुष्य को सार्थक सृजन की ओर अभूतपूर्व सफलता दिलाता है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण लाल पारीक, कार्यकारी अध्यक्ष पंडित जुगल किशोर जोशी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा शास्त्री, श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष चैतन्य कुमार मीणा, मंडल के पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त भारद्वाज, समाज सेवी पंडित महेश जोशी, गौसेवक मूल शंकर गोठवाल, क्षेत्रीय विकास परिषद के प्रवक्ता एडवोकेट विक्रम सिंह बांकावत, मंडल कोषाध्यक्ष कमल फलोड, अग्रवाल समाज उपाध्यक्ष प्रकाश नोताका, मूल चंद नौसादर, गोपाल माहेश्वरी और इंडियन रेडक्रास सोसायटी के विमल इंदौरिया उपस्थित थे।
आज राम जन्म की लीला का मंचन होगा, जिसमें सेवा निवृत पोस्टमैन जगदीश स्वामी देवर्षि नारद, नवरतन शर्मा भगवान विष्णु, सुदर्शन जोशी देवराज इंद्र, पंडित जुगल जोशी विदूषक और विमल इंदौरिया महाराज शील निधि का किरदार निभाएंगे। रामलीला प्रति दिन रात 8 बजे से 11 बजे तक होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *