भीम प्रज्ञा न्यूज.नीमराना। (सुनिल मेघवाल) आशान्वित ब्लॉक नीमराना के पंचायत समिति सभागार में आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान के समापन समारोह का आयोजन बुधवार को उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर की अध्यक्षता में किया गया। समापन समारोह में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चयनित 6 संकेतकों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी व कार्यकर्ताओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी ने नीति आयोग के द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की महत्वता बताते हुए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी एवं कार्यकर्ताओं के सरहनीय कार्यों की प्रशंशा करते हुए आगे इसी प्रकार निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया। विकास अधिकारी राकेश कुमार ने सराहनीय कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की एवं इस कार्यक्रम में आगे आने वाले एवं बचे हुए संकेतकों में अच्छा कार्य कर उन्हें शत प्रतिशत संतृप्त करने का आह्वान किया।
सहायक निदेशक कृषि विभाग बहरोड राकेश यादव ने सॉइल हेल्थ कार्ड के बारे में संक्षिप्त में बताते हुए अपने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और उन्हें शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। इस समारोह में एबीपी फेलो अमन खंडेलवाल, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कुसुम कुमार गोयल कृषि अधिकारी सुनील बोरा, कृषि अनुसंधान अधिकारी कुलदीप,बीपीएम राजीविका, बीपीओ चिकित्सा विभाग, सहायक कृषि अधिकारी नीमराना आदि उपस्थित रहे।
आशान्वित ब्लॉक नीमराना का कार्यक्रम आयोजित श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित
