27.5 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

प्रधानाचार्य को किया निलंबित:महिला कार्मिक ने लगाए थे प्रताड़ित करने के आरोप, शिक्षिका अनशन पर बैठी थी

Must read

भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बीबासर के प्रधानाचार्य परमजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी आदेश ने जारी किए है। आदेश में लिखा कि प्रधानाचार्य ने कार्यरत रहते हुए अपने अधीनस्थ कार्मिकों के अवकाश स्वीकृति के बावजूद स्वेच्छा गैरमौजूद दर्शाए, वेतन भुगतान नहीं किया, उच्च अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना की। एक मामले में गिरफ्तार भी हुई जिसमें वह जमानत पर रिहा किए गए है। जिसके कारण विद्यालय की छवि धूमिल हुई है। अभी प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय जांच विचाराधीन है। इसलिए निलंबित किया जाता है। बता दें कि दो दिन पहले प्रधानाचार्य परमजीत के खिलाफ कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत एक महिला कार्मिक स्कूल में ही अनशन पर बैठ गई थी। महिला कार्मिक ने प्रधानाचार्य पर लंबे समय से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। महिला कार्मिक ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। वही प्रधानाचार्य ने भी महिला कार्मिक के खिलाफ गबन की शिकायत की थी।

शिक्षा विभाग अखाड़ा बना

झुंझुनूं में शिक्षा विभाग अखाड़ बनता नजर आ रहा है। आए दिन विभाग के कार्मिक एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाते रहते है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। लगातार शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article