भीम प्रज्ञा न्यूज.चूरु। चूरू में गुरुवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा शुरू हो गये। नवरात्रा स्थापना के लिए दिन में कई शुभ मुहूर्त रहे। श्रद्धालुओं ने अलग-अलग शुभ मुहूर्त में मां भगवती की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मनोकामना मांगी। दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए शहर में काफी जगह पांडाल व मंडप बांधे गए हैं। अधिकांश पूजा महोत्सव में घट स्थापना सुबह 10 बजकर 50 मिनट से दोपहर डेढ़ बजे के बीच स्थापना की गई। शहर के अगुणा मोहल्ला में लगातार 16वीं साल अगुणा मोहल्ला दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष निरंजन बैदा व सचिव राकेश दाधीच ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार 16वीं साल दुर्गा पूजा करवाई जा रही है। जिसमें मोहल्ले के युवकों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। गुरुवार को घट स्थापना पर पंडित श्रवण कुमार व मुकेश कुमार ने यजमान अनिल जाखड़ को सपत्निक पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बताया कि इस बार मां दुर्गा के दरबार में बाहर से कलाकारों द्वारा प्रतिदिन नई मनमोहक झांकी सजाई जाएगी। जिसको देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ती है। दुर्गा पूर्जा में भगवान शिव पार्वती, मां काली, राधा कृष्ण व राम सीता की मनमोहक झांकिया सजाई जायेगी। जिसको लेकर कलाकारों ने पंडाल को विशेष रूप से सजाया है। दुर्गा पूजा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु सुबह शाम पूजा आरती में भाग लेते है। इस मौके पर राकेश दाधीच प्रहलाद जांगिड़, घनश्याम तंवर, रवि खीची, आकाश खीची, राजकुमार तंवर, शंकरलाल तंवर, मुन्ना सरोठिया, काका बाबू, राहुल खीची, विवके खीची, संजय नरड़िया, प्रवीण बेद, रमेश खीची व जयसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा शुरू:दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए जगह-जगह बांधे गए पांडाल, मदिरों में जुटे भक्त
