भीम प्रज्ञा न्यूज.कोटा। कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मी 27 दिन से हड़ताल पर है। सफाईकर्मियों के समर्थन में आज कांग्रेस ने भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। नगर पालिका रोड पर दोपहर 2 बजे से कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। पीपल्दा विधायक चेतन पटेल भी धरने में शामिल हुए। विधायक चेतन पटेल ने कहा- जब से सरकार बदली है, तब से सुल्तानपुर नगर पालिका की दयनीय स्थिति हो चुकी है। पिछले 8 महीने से नगर पालिका को बजट आवंटन नहीं किया गया। न केंद्र पैसा दे रहा है न ही राज्य सरकार पैसा दे रही है। विधानसभा में ये मुद्दा उठा चुका लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला। पिछले लंबे समय से सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान रोक रखा है। हमनें कुछ समय पहले भी धरना दिया था। जिसके बाद केवल दो महीने का वेतन दिया था। त्यौहार के समय क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था चरमरा गई। प्रशासन ने मांग नहीं मानी तो इस बार आर पार की लड़ाई करेंगे।
नेता बोले, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता दिलीप शर्मा व सादिक मंसूरी ने बताया- 27 दिन से सफाई व्यवस्था ठप होने के कारण नगर के मुख्य बाजार में जगह-जगह गंदगी के अंबार लग गए है। नापाहेड़ा रोड, भोरा रोड,मंडी गेट,इटावा रोड सहित सभी इलाकों में कचरे के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं। जो अब सडांघ मारने लगे हैं। ऐसे में जरूरत है कि सरकार इस और ध्यान देकर जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान करें।
बता दें सुल्तानपुर पंचायत को क्रमोन्नत कर नगर पालिका बनाया गया था। इसमें नापाहेड़ा, झोटोली,तोरण, खंडगांव और नोताडा भी शामिल है। यहां परिसीमन के बाद 25 वार्ड बनाए गए। जिसमें 120 ठेका कर्मचारी सफाई व्यवस्था में कार्यरत हैं। सफाईकर्मियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है। उनके 60 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं।