भीम प्रज्ञा न्यूज.अलवर। नवरात्रि के पहले दिन वन मंत्री संजय शर्मा अलवर के करणी माता मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजन किया और तलवार भेंट की। मंदिर में सुबह 6 बजे से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। दिन भर भक्तों की भीड़ रही। शाम को 6 बजे से पहले तक ही मंदिर जा सकते हैं। मंदर परिसर पर जगह-जगह पुलिस सुरक्षा भी है ताकि कोई व्यक्ति जंगल के अंदर नहीं जा सकें।
वन मंत्री ने करणी माता मंदिर में किया पूजन:मंदिर में तलवार भेंट की, बाला जंगल में सुबह से भक्तों की भीड़
