भीम प्रज्ञा न्यूज.अलवर। रामगढ़ में गुरुवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी विभाग के अलवर जिला डीवाई एसपी दिगंबर सिंह डागुर के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम का गठन किया गया। जिसमें रामगढ़ आबकारी थाना अधिकारी संतोष गुर्जर, राजगढ़ आबकारी थाना अधिकारी बृज मोहन गुर्जर, अलवर शहर आबकारी थाना अधिकारी सतीश गुर्जर टीम में गठित किए गए। टीम ने रामगढ़ उपखंड क्षेत्र मुबारिकपुर,पाटा खरखरा गांव में भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी। जंगलों में बनी 9 अवैध हथकड़ शराब की भट्टियों को तोड़ा गया और मौके पर तीनों जगह 10 हजार लीटर वाश नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की कार्रवाई को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। रामगढ़ आबकारी विभाग थाना अधिकारी संतोष गुर्जर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के साथ गुरुवार को सुबह 8 बजे आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें वाश को नष्ट कर शराब की भट्टियों तोड़ा गया साथ ही मौके से एक आरोपी दिलीप सिंह पुत्र हातिम सिंह रायसिख निवासी खरखरा को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। आगे भी आबकारी विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों पर लगाम लगाया जाएगा।
रामगढ़ में आबकारी विभाग की कार्रवाई:10 हजार लीटर वॉश को किया नष्ट, 9 शराब की भट्टियां तोड़ी; एक आरोपी को किया गिरफ्तार
