27.5 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

खैरथल में मनाया अग्रसेन जयंती महोत्सव:दो दिन तक होंगे आयोजन, शहर में निकाली शोभायात्रा

Must read

भीम प्रज्ञा न्यूज.खैरथल। खैरथल शहर में गुरुवार को अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। दो दिन से चले कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सुबह अग्रसेन चौक पर अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर समाजसेवी पवन अग्रवाल की अगुवाई में समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।\ इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की गई। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेश गर्ग ने झंडारोहण किया। दोपहर दो बजे अग्रवाल धर्मशाला से झाकियां प्रारंभ की गई। अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा मुख्य मार्गों अग्रसेन चौक, मेन बाजार, पुरानी अनाज मंडी होती हुई मांतोर रोड अग्रवाल धर्मशाला पर वापस पहुंची। रास्ते में समाज के लोगों ने अपने इष्ट देव की आरती उतार कर मन्नतें मांगी। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेश गर्ग, सचिव प्रमोद सिंघानिया, जयप्रकाश मंगल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संयोजक रमेश गोयल अग्रवाल समाज के दामोदर गोयल, सुभाष गोयल, डॉ.शैलेंद्र गुप्ता, एडवोकेट भानुप्रकाश अग्रवाल, नरेश बंसल, लालचंद गोयल, सुनील बिंदल, कमलेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, तेजराम गोयल, अभिषेक गोयल,सुरेश गोयल रवि गोयल, नवीन मंगल, प्रहलाद गोयल, भारत अग्रवाल, दीपक मित्तल, घनश्याम गोयल, राहुल मित्तल, राहुल गर्ग, हितेश मित्तल, शुभम गर्ग, भारत गर्ग, तरुण मंगल, देव मंगल, वैभव गोयल, चिराग बंसल और दीपक मित्तल सभी समाज के लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article