भीम प्रज्ञा न्यूज.नीमकाथाना।
तम्बाकू निषेध समिति व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में नई किरणः नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला व एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 30 स्वंयसेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें अपने परिवार, समाज तथा अपने आस-पास के विद्यालयों में विद्यार्थियों को नशामुक्ति हेतु जागरूकता फैलाने का दायित्व दिया गया।
राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना के डॉ. ईश्वर चन्द व डॉ. अवधेश शर्मा अनिल ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। डॉ. ईश्वर चन्द ने नशे का कारण व उसके निवारण विषय पर लाईव डेमो के माध्यम से व्याख्यान दिया, जबकि डॉ. अवधेश शर्मा अनिल ने नशे के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया।
एक दिवसीय शिविर में स्वंयसेविकाओं ने महाविद्यालय में सेवा कार्य किया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने नशा मुक्ति की शपथ दिलवायी एवं नशा मुक्ति भारत अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेकर सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।