33.6 C
Jhunjhunu
Thursday, October 2, 2025

हिंदू महिलाओं को सजग और सशक्त रहते हुए संस्कारित समाज बनाने की आवश्यकता- काजल हिंदुस्तानी

Must read

हिंदू महिलाओं को सजग और सशक्त रहते हुए संस्कारित समाज बनाने की आवश्यकता- काजल हिंदुस्तानी

भीम प्रज्ञा न्यूज.झुंझुनूं।
झुंझुनू जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान पर विशाल मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात से आई काजल हिंदुस्तानी मुख्य वक्ता रही । कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ मधु तंवर तथा मुख्य अतिथि मां की ममता पाठशाला संचालिका सुमन चौधरी ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात ढूकिया नर्सिंग कॉलेज की बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए संघ के जिला कार्यवाह योगेंद्र सैनी ने कहा कि समाज की मातृ शक्ति के मध्य इंदौर की महारानी पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी जयंती वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा में दिए गए वक्तव्य के क्रम में झुंझुनू जिले की समस्त मातृशक्ति के मध्य राष्ट्रवादी विचारों को रखने के लिए कार्यक्रम तय हुआ जिसमें काजल हिंदुस्तानी को आमंत्रित किया गया है। जिले भर की विभिन्न विद्यालयों की चयनित बालिकाओं के द्वारा महान महिलाओं के जीवन चरित्र को वेशभूषा के माध्यम से प्रदर्शित किया गया तथा पन्नाधाय के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करते हुए नाट्य का मंचन किया गया इसके पश्चात महारानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति भी एस एस मोदी विद्या विहार स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी गई। सुनीता यादव द्वारा काजल हिंदुस्तानी का परिचय बताया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि आज हमारा देश विधर्मियों के द्वारा रचित षडयंत्रों के दौर से गुजर रहा है, हमारी बहनों को लव जिहाद जैसे विषयों में फसाया जा रहा है उन्हें प्रलोभन देकर छल – कपट के द्वारा मत्तांतरित किया जा रहा है ऐसी दुष्चक्र के दौर में मातृशक्ति ही इस समाज को संस्कृत करने तथा उन्नति के पथ पर ले जाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है । उन्होंने झुंझुनू की धरा पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृ शक्ति को आह्वान किया कि वह संगठित होकर अपनी ताकत का परिचय संपूर्ण समाज को दे और परिवार व्यवस्था के माध्यम से अच्छे संस्कार अपनी संतति में पल्लवित करें । उन्होंने कहा की एकता कपूर तथा स्वरा भास्कर जैसी बॉलीवुड हीरोइन तथा अधिकांश बॉलीवुड के कलाकार फिल्मों, ओटीटी आदि के माध्यम से हमारे समाज में अश्लीलता का जहर घोल रहे हैं जिससे संस्कार खत्म हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवयुतियां सोशल मीडिया के माध्यम से फूहड़ गानों पर रील बनाकर समाज में पतन की ओर जा रही हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय दुष्चक्र की ओर इशारा करते हुए कहा कि ड्रग्स के माध्यम से हमारे युवा समाज को पथ भ्रमित कर नशे के दलदल में धकेला जा रहा है ताकि हमारे देश में संस्कारों का पतन हो जाए और यह देश अपने गौरव को विस्मृत कर दें। अतः उन्होंने आह्वान किया की समस्त मातृ शक्ति जागरूक होकर अपने आप को सशक्त बनाए तथा विधर्मियों के षडयंत्रों को पहचानते हुए परिवार व्यवस्था के माध्यम से सच्चरित्र रहते हुए संस्कार युक्त वातावरण संपूर्ण समाज में बनाए रखें जिससे हमारा देश पुनः विश्व गुरु के पद को प्राप्त करें। कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने हरित महाकुंभ की संकल्पना उपस्थित मातृशक्ति के सामने रखी जिससे प्रेरित होकर एक थाली – एक थैला अभियान हेतु झुंझुनू विधायक राजेंद्र भाम्बू ने 500000 के सहयोग की घोषणा की । कार्यक्रम के अंत में संयोजिका प्राची छक्कङ ने उपस्थित समस्त मातृशक्ति, समाज बंधु, सभी आगंतुकों, मीडिया, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद , विभिन्न शिक्षण संस्थान आदि सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुलेखा ने किया । कार्यक्रम में विभाग संघचालक अशोक सिंह, जिला संघचालक मानसिंह, गुढा खण्ड संघचालक डॉक्टर संदीप चौधरी, मण्डावा खण्ड संघचालक प्रेमपाल दूलङ, पूर्व सांसद नरेन्द्र खीचङ, भारत विकास परिषद से राजकुमार मोरवाल तथा मनीष अग्रवाल, मीना आर्य, सीमा जांगिङ, ममता जालान, मनोनीता राठौङ, सन्जु कंवर, सुधा पंवार, भारतीय मजदूर संघ से माया , जिला प्रचारक अक्षय कुमार, किसान संघ संगठन मन्त्री नीरज कुमार सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अमृता हाट से संबंधित बहनों के द्वारा मातृ शक्ति द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टाल भी लगाई गई ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article