भीम प्रज्ञा न्यूज़ खेतड़ी ! पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गोठड़ा निवासी खेमचंद कुमावत पुत्र घीसाराम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। विगत 15 वर्षों से लगातार वृक्षारोपण एवं पर्यावरण सुधार की दिशा में सक्रिय खेमचंद के इस प्रयास को उपखंड प्रशासन ने सराहा।
उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, नगर पालिका चेयरपर्सन गीता सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों की मौजूदगी में आयोजित समारोह में खेमचंद कुमावत की पुत्री प्रेमलता ने उनके साथ यह पुरस्कार ग्रहण किया!
इस उपलब्धि पर क्षेत्रभर में खुशी की लहर दौड़ गई। खेतड़ी के पर्यावरण प्रेमी एवं विधायक प्रत्याशी मनोज घुमारिया, श्रीराम कुमावत झोझू सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
भीम प्रज्ञा परिवार ने खेमचंद कुमावत को “पर्यावरण प्रहरी” की उपाधि देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।