28.9 C
Jhunjhunu
Sunday, October 5, 2025

राजकीय बालिका विद्यालय पचेरी कलां में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Must read

तिरंगे की छांव में उमड़ी देशभक्ति की भावना

भीम प्रज्ञा न्यूज़ पचेरी कलां । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश बोहरा (पूर्व सरपंच) रहे, जबकि धर्मपाल चोरा (उपसरपंच), रणधीर यादव (पूर्व व्याख्याता), राजेश श्रीवास्तव (पूर्व प्रधानाचार्य), अमीलाल बोहरा, सुरेश खांदवा, मुकेश शर्मा अलीपुर, प्रकाश चंद महाजन और गुलाबचंद महाजन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संस्था प्रधान प्रकाश चंद ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का जज्बा जगाया।

इस अवसर पर कला संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा को विशेष सम्मान दिया गया। एलबीएस विद्यालय के सहायक निदेशक अतुल जांगिड़ ने नेहा को मोमेंटो और हाथ की घड़ी भेंट कर पुरस्कृत किया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्र की गौरवगाथा बताते हुए छात्राओं को निष्ठा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता के मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के साथ रघुवीर पंच, मांगीलाल खंडेलवाल, रोहिताश्व, शेर सिंह और नवीन उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. हरद्वारी लाल एवं वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह ने किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article