27.1 C
Jhunjhunu
Wednesday, October 1, 2025

लापता युवती के मामले में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम

Must read

प्रज्ञा न्यूज़.खेतड़ी। खेतड़ी उपखंड के जसरापुर गांव में एक युवती की गुमशुदगी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को खेतड़ी-जसरापुर मार्ग पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस लापता युवती की तलाश में गंभीरता नहीं दिखा रही है। जानकारी के अनुसार जसरापुर के वार्ड नंबर 13 की एक युवती सोमवार सुबह से लापता है। परिजनों ने तुरंत खेतड़ीनगर थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि इसी बीच उन्हें जसरापुर के पास एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना भी मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को वहां से हटा दिया गया। यह घटना पुलिस की लापरवाही को दर्शाती है और ग्रामीणों के संदेह को बढ़ा रही है।
राजकुमार सिंह निर्वाण के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरे और जाम लगा दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खुला।
ग्रामीणों ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस समय सीमा में युवती का पता नहीं लगाया गया, तो वे एक बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फौजी, सोनू सिंह, सतवीर सिंह, संदीप कांट, घनश्याम सिंह, विकास निर्वाण, गजेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, मोनू सिंह, प्रवीण, प्रकाश सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रशासन से युवती को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article