मृतक का विवाह ढाई साल पूर्व हुआ था, परिवार उस पर ही आश्रित था, प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार की
भीम प्रज्ञा न्यूज़@मनोज बुलाण.मंडी अटेली।
अटेली-सीहमा मार्ग पर गुरुवार को तिगरा बणी के समीप बाइक चालक को एक ट्रैक्टर चालक ने चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। बाइक चालक अटेली कस्बे में एक दुकान पर सब्जी विक्रेता के पास मजदूरी कर अपने गरीब परिवार को चलाता था। युवक की विवाह ढाई साल पहले 2022 में हुआ था, युवक की मौत पर गांव में मातम छा गया। सुबह करीब 9 बजे की घटना के बाद समाचार लिखे जाने तक युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार गांव सिहमा निवासी 34 वर्षीय रविंद्र अपने छोटे भाई राज कुलदीप के साथ बाइक पर बैठ कर हर रोज की तरह मंडी अटेली में मजदूरी के लिए आ रहा था। तिगरा की बणी के समीप तेज गति से आ रहे एक टै्रक्टर ने दोनों भाईयों को चपेट ले लिया। जिसमें रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई उसका भाई घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पा कर गांव सिहमा व अटेली कस्बे में सब्जी विक्रेता की दुकान पर काम करने वाले किशन सैनी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की। सब्जी विक्रेता ने बताया कि रविंद्र लंबे समय से उसके पास काम कर रहा था। वह अपने लडक़े की तरह रखता था,उसके चले जाने से वह आहत है तथा उसके पिता बेहद गरीब है तथा मां भी बीमार रहती है। उसका विवाह ढ़ाई साल पहले हुए था तथा वह अपने पीछे डेढ़ साल का बच्चा छोड़ कर चला गया है। मृतक के घालय भाई राज कुलदीप ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ था, हम अपने ठीक साइड से आ रहे थे। गांव के सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बताया कि मृतक अनुसूचित जाति से संबंध रखता है तथा अटेली में आजीविका के लिए आता था। इसलिए मंत्री आरती सिंह राव तथा नारनौल के विधायक पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करे। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।