-अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश
भीम प्रज्ञा न्यूज़@विजय रंगा( ब्यूरो चीफ)टोहाना।
एसडीएम आकाश शर्मा ने वीरवार को समाधान शिविर में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसके माध्यम से नागरिक अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के सामने रख सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और शिकायत के निपटारे के बाद उसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर भेजी जाए, ताकि निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है और समाधान की स्थिति की समीक्षा भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही प्रशासन की प्राथमिकता है तथा जनता को राहत पहुंचाना ही समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य है। समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं पर नागरिकों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। जिनमें बिजली, पानी, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। इस अवसर पर एसडीएम ने अधिकारियों को मौके पर ही कई शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए।