भीम प्रज्ञा न्यूज़.निमोठ।
सेना शिक्षा कोर के पूर्व सूबेदार चंदन सिंह की दसवीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निमोठ में मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा पहली से बारहवीं तक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जाने-माने शिक्षक एवं केमिस्ट्री लेक्चरर हेमंत शेखावत रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या दीपिका यादव ने की।
प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं जन अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले एडवोकेट कॉमरेड राजेन्द्र सिंह और गांव के सरपंच रामस्वरूप की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।स्मृति समिति के संयोजक कॉमरेड सत्यवान ने सूबेदार चंदन सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सेना शिक्षा कोर में रहकर देश सेवा की और सेवानिवृत्ति के बाद भी समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहे।
उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी और नैतिकता व मानवीय मूल्यों को जीवन का आधार माना। इस अवसर पर उन्होंने नवजागरण काल के महान साहित्यकार बाबू बालमुकुंद गुप्त को भी श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि हेमंत शेखावत ने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता को पत्र लिखने का आह्वान करते हुए कहा कि इस माध्यम से वे अपने सपनों और लक्ष्यों को साझा कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि प्रत्येक बच्चे में विशेष प्रतिभा छुपी होती है, जिसे पहचानने और तराशने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर बीएसएफ से सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेन्ट संतोष यादव ने अपने पिता स्वर्गीय सूबेदार महेन्द्र सिंह की स्मृति में कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹2500-₹2500 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों, अभिभावकों, महिलाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। इस आयोजन ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने और विद्यार्थियों को प्रेरित करने की एक नई मिसाल कायम की।