भीम प्रज्ञा न्यूज़, झुंझुनू।
जिले के सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत जिला सूचना समन्वयक डॉ. महेश कड़वासरा ने आज अपने बड़े भाई साहब स्वर्गीय राजेश जी कड़वासरा की 19वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में एक पुनीत कार्य किया। वर्ष 2015 में देरवाला-बीबासर रोड स्थित पहाड़ी मोड़, सखी दूध प्लांट के सामने स्व. राजेश जी की स्मृति में लगाया गया
वटवृक्ष अब बड़ा होकर घनी छांव देने लगा है। इसी छांव के नीचे आज डॉ. महेश कड़वासरा ने सीमेंट की कुर्सियां रखवाईं, ताकि राहगीर एवं ग्रामीण यहां आकर विश्राम कर सकें और पेड़ की ठंडी छांव का सुकून पा सकें।
इस अवसर पर डॉ. कड़वासरा ने कहा कि “भाई साहब ने अपने अल्प जीवन में जो शिक्षा, संस्कार, आदर्श और सेवा का संदेश दिया, वही आज हमें प्रेरणा देता है। उनकी स्मृति में लगाए गए इस वृक्ष की छांव के नीचे बैठकर हर कोई शांति और आत्मिक सुख का अनुभव करेगा।”
परिवारजनों एवं मित्रगणों ने इस पुनीत कार्य के लिए डॉ. महेश कड़वासरा को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी जीवित रखते हैं। स्व. राजेश कड़वासरा की पुण्यतिथि पर यह कार्य उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर माता परमेश्वरी देवी, पिता गिरधारीलाल , सरोज – राकेश कुमार, सुनीता – डॉ. महेश, प्रेम , मुकेश, प्रियंका, विधि, नक्ष एवं समस्त कड़वासरा परिवार व मित्रगण ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।