27.8 C
Jhunjhunu
Wednesday, October 1, 2025

ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसे यूपी के दो युवक, शाहजहांपुर में दो अलग-अलग कुओं से बरामद हुए शव

Must read

भीम प्रज्ञा न्यूज़.शाहजहांपुर।

शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस ने दो अलग अलग खंडहरनुमा कुओं से यूपी बलिया के रहने वाले दो युवकों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए। मृतकों की पहचान अशोक कुमार पुत्र दशरथ सिंह और उसके साथी विकास कुमार पुत्र गोविंद सिंह के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी मनोहरलाल मीणा ने बताया कि दोनों युवक ऑनलाइन ठग गिरोह के झांसे में आकर जयपुर आए थे। गिरोह ने अशोक को 9 लाख कीमत का जनरेटर केवल 3.5 लाख में देने का लालच दिया था। अशोक ने इस सौदे में अपने परिचित विकास को भी रुपये लेकर बुला लिया। इसके बाद दोनों रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। 19 सितंबर को मृतक अशोक के रिश्तेदार निर्भय नारायण ने बलिया थाने में दोनों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में दोनों की आखिरी मोबाइल लोकेशन कोटपुतली के आसपास पाई गई।साइबर जांच के बाद लोकेशन शाहजहांपुर के निकट होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मंगलवार शाम ग्रामीणों की मदद से सांसेडी से जौनायचा खुर्द के बीच एक खेत के कुएं और शाहजहांपुर के वृंदावन के पीछे जौनायचा खुर्द सीमा में स्थित एक अन्य कुएं से दोनों शव बरामद किए। शव बरामद होने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने उन्हें बलिया भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article