भीम प्रज्ञा न्यूज़.बीकानेर। सोहनलाल परिहार
बीकानेर जिले के पूगल कस्बे में मंगलवार को माधव ट्रैक्टर एजेंसी का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी रहे, जिन्होंने रिबन काटकर एजेंसी का उद्घाटन किया। एजेंसी के मालिक महिपाल देवल व नरेंद्र देवल तथा सेल्स मैनेजर गोपीराम मेघवाल ने विधायक भाटी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूगल पहुंचने पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी का कार्यकर्ताओं और आमजन ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आए। विधायक भाटी ने पूगल गढ़ स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए और हजारों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजित सभा में रविंद्र सिंह भाटी ने जोरदार भाषण दिया, जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। युवाओं में उनके प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।
एजेंसी के शुभारंभ के पहले ही दिन ग्राहकों का उत्साह देखते ही बनता था। माधव ट्रैक्टर एजेंसी ने 11 ट्रैक्टरों की बिक्री की। कार्यक्रम में शिवराज कंपनी के राजस्थान स्टेट हेड प्रभात माझी भी मौजूद रहे। पूगल की धरती पर पहली बार पहुंचे विधायक भाटी का कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पूगल सरपंच सिद्धांत सिंह भाटी, भंवर सिंह चौहान, नखत सिंह सोढा, डूंगर सैन, मुनीराम ज्याणी, राकेश सारण, राजू सिंह सोढा, इन्द्र सिंह सोढा, महेंद्र सिंह तामलोर, विक्रम सिंह भाटी, प्रभु सिंह भाटी, मोहन प्रकाश देवल और शैतान सिंह सोढा समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर पूगल क्षेत्र में दिनभर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।