भीम प्रज्ञा न्यूज़@बीकानेर धोबी। समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान राज्य स्तरीय बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर में समाज के लिए भवन और छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया गया। इस मौके पर बीकानेर रजक (धोबी) समाज के अध्यक्ष महेश सांखला (मनोज) और बीकानेर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार देवड़ा भी मौजूद थे। राज्य स्तरीय बैठक में रजक समाज बोर्ड के गठन और जयपुर में छात्रावास के लिए भूमि आवंटन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री महोदय ने राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया और समाज की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना।