भीम प्रज्ञा न्यूज़ खिरोड़: नवलगढ़ उपखंड के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय पुरोहितों की ढाणी में संविधान दिवस उत्साह व समारोह पूर्वक मनाया गया।संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यह कार्यक्रम विद्यालय में आहूत किया गया।जिसमें सर्वप्रथम शाला के प्रधानाचार्य किशोरी लाल सिंघल ने प्रदीप कुमार शर्मा व्याख्याता व गोवर्धन शर्मा अध्यापक के आचार्यत्व में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर
तिलकार्चन कर व पुष्पमाला पहनाई।
वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार कुमावत ने संविधान प्रदत्त नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताया तो वहीं गायत्री रेगर अध्यापिका ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान निर्माण में दिए योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षिका सरिता कुमारी ने उद्देशिका वाचन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवाया। इस अवसर पर गंगाधर कल्याण, जय प्रकाश अध्यापक, मुकेश कुमार, मनीष कुमार,पूजा पारीक, श्रवण कुमार जांगिड़ सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने संविधान उद्देशिका वाचन में भाग लिया।
संस्कृत विद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
