31.8 C
Jhunjhunu
Wednesday, October 1, 2025

ग्रामीण सेवा शिविर में खातेदारों की मांग पर तैयार हुआ रास्ता प्रस्ताव, ग्रामीणों ने जताया आभार

Must read

खातेदारों की वर्षों पुरानी मांग को प्रशासन ने मौके पर ही किया पूरा

भीम प्रज्ञा न्यूज़.लक्ष्मणगढ़।

उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीदासर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के दौरान बिड़ोदी बड़ी गांव के 47 खातेदारों की वर्षों पुरानी मांग को प्रशासन ने मौके पर ही पूरा किया। प्रार्थीगण रामकरण पुत्र बक्शा, गोविन्दसिंह पुत्र फुलाराम, सुभाष पुत्र लालचंद, महेश कुमार पुत्र शिशपाल, श्यामलाल पुत्र झुंथाराम, सुधीर पुत्र सुल्तान सहित अन्य खातेदारों ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीना के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि जाखड़ों का जोहड़ के दक्षिण-पश्चिम कोने से उनके खेतों और आवासीय मकानों तक जाने वाला रास्ता वर्षों से बना हुआ है,

लेकिन उसका राजस्व रिकॉर्ड में कोई अंकन नहीं है।इस कारण से उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे ग्रेवलिंग, सड़क निर्माण आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा था। ग्रामीणों ने इस रास्ते को रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग की।शिविर प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए भू-अभिलेख निरीक्षक बीदासर व हल्का पटवारी बिड़ोदी बड़ी को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने शिविर के दौरान ही मौका निरीक्षण कर रास्ता प्रस्ताव तैयार किया।रास्ता प्रस्ताव बनते ही ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह शिविर नहीं होता,

तो उन्हें लंबी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता और वर्षों तक कोई समाधान नहीं मिलता। खातेदारों ने प्रशासन, उपखण्ड अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों के अनुसार यह शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी और सफल रहा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article