भीम प्रज्ञा न्यूज़.सूरजगढ़।
तहसील कार्यालय के पास मंगलवार को फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसान नेता रामावतार धोलिया की अध्यक्षता में आयोजित इस धरने में किसानों ने उपखंड अधिकारी दीपक चंदन से वार्ता की और अपनी समस्याएं रखीं। किसानों ने बताया कि इस बार आई प्राकृतिक आपदा से उनकी फसलों का 70 से 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है,
लेकिन पटवारियों की रिपोर्ट में नुकसान सिर्फ 10 से 30 प्रतिशत ही दर्शाया गया है। किसानों ने मांग की कि पटवारियों, गिरदावरों और कृषि पर्यवेक्षकों की संयुक्त टीम बनाकर पुनः गिरदावरी करवाई जाए, ताकि वास्तविक नुकसान सामने आ सके। किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी दीपक चंदन ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि पांच दिन के अंदर सभी पटवारियों, गिरदावरों और कृषि पर्यवेक्षकों की टीम बनाकर फसल खराबे की सही रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम का संचालन सोमवीर लांबा और वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया ने किया। इस अवसर पर रणवीर नाड़ा, मुकेश शर्मा, उरीका सरपंच बलीसिंह शेखावत, बलवीर राव, रतन सिंह चौहान, ठेकेदार रमेश, जगदीश लोहान, यश डैला, हेमंत लुनायच, संदीप डैला, सुनील बिजारणियां, बानवीर भड़िया, चिरंजीलाल शर्मा, जयपाल स्योराण, विकास भालोठिया, राजेश गोदारा, श्रवण भालोठिया, सुंदर सिंह तंवर, स्योनारायण मास्टर, खेताराम, श्रवण ठेकेदार, वेदपाल बिजारणियां, राजवीर राव, सुभाष बिजारणियां, सुमेर गर्सा, शेर सिंह काजला, रोहित मान, हेतराम राजोरिया, ओमप्रकाश पुनिया, रामानंद राव, ईश्वर सिंह, मानाराम भापर, इंद्रपाल कड़वासरा, भादर धतरवाल, रघुवीर सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि वास्तविक गिरदावरी कर मुआवजा नहीं दिलाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएग।