27.1 C
Jhunjhunu
Wednesday, October 1, 2025

केन्द्रीय कानून मंत्री और खाद्य मंत्री ने लूणकरणसर में अंबेडकर हॉस्टल का किया शिलान्यास

Must read

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 2 करोड़ 80 लाख की लागत से होगा निर्माण

भीम प्रज्ञा न्यूज़.बीकानेर। सोहनलाल परिहार

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को कालू रोड पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अंबेडकर हॉस्टल का शिलान्यास किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बनने वाले इस हॉस्टल में मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल, गार्ड रूम, ऑफिस, किचन और 19 कमरे होंगे, जो 55 विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तैयार किए जाएंगे।

यह हॉस्टल बाबा साहेब के सपने को आगे बढ़ाने का कार्य- मंत्री मेघवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि यह हॉस्टल बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि हमारे देश की स्थिरता और लोकतंत्र उनकी ही देन है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चेक वितरण किए और गीत “चल चालां धाम रूणीचे बाबो करसी बेडा पार” का वीडियो भी लॉन्च किया।

मेघवाल ने ”बाबा ने संविधान बनाकर देश का मान बढ़ाया है” गीत सुनाया

खाद्य मंत्री गोदारा ने कहा कि यह हॉस्टल अगले वर्ष जुलाई तक तैयार हो जाएगा और परिसर में 20 लाख की लागत से बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा—“शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर” हमारा लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे में 185 करोड़ की लागत से नहर परियोजना, 100 करोड़ की लागत से सड़क और 40 करोड़ की लागत से उप जिला अस्पताल के शिलान्यास की जानकारी दी।

लूणकरणसर प्रधान काना राम गोदारा ने कहा कि खाद्य मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर में शिक्षित लूणकरणसर- विकसित लूणकरणसर के नारे को चरितार्थ करते हुए विकास की गंगा बहा दी है। हाल ही में 18 जीएसएस, 100 करोड़ की लाइन से पाइपलाइन, 33 नए उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना समेत करोड़ों की लागत से बड़ी संख्या में विकास कार्य करवाए हैं।

इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले इस हॉस्टल में 55 विद्यार्थियों के लिए मीटिंग हॉल, डाइनिंग हॉल, ऑफिस, गार्ड रूम, किचन समेत 19 कमरे होंगे। हॉस्टल का निर्माण ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर किया जाएगा।कार्यक्रम में लूणकरणसर प्रधान काना राम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, बीकानेर प्रधान राजकुमार गोदारा, चेतराम बलाण, उदाण सरपंच श्रीमती पार्वती मेघवाल, तहसीलदार गिरधारी लाल, सांवतराम पचार, संतोषानंद, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल तेजी, भीयाराम मेघवाल, हुकमाराम मेघवाल, बुधराम मेघवाल, नानूराम रेगर, राजू चौहान, गणेशा राम मेघवाल, अखाराम, गुमान सिंह राजपुरोहित समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन राकेश नायक ने किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article