विद्या भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर में 12वीं के छात्रों को भावभीनी विदाई

विद्या भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर में 12वीं के छात्रों को भावभीनी विदाई

भीम प्रज्ञा न्यूज.निजामपुर।

विद्या भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर में शनिवार को 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। संस्था के चेयरमैन राजकुमार यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपने गुरुजनों का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन कार्यक्रमों की सराहना की।

संस्था की वाइस चेयरपर्सन डॉ. उषा यादव ने विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि स्कूली शिक्षा व कॉलेज शिक्षा में काफी अंतर होता है। 12वीं कक्षा के पश्चात् बच्चों को अपना मार्ग स्वयं तय करना पड़ता है। उन्होंने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य विनोद यादव ने बताया कि विद्यालय की पहचान उसके छात्रों से होती है तथा आप जिस भी क्षेत्र में जाएं, अपने विद्यालय, गुरुजन व अभिभावकों की पहचान को संजोए रखना। यही एक गुरु के लिए सबसे बड़ी गुरुदक्षिणा है।

अंत में विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार यादव ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था की वाइस चेयरपर्सन डॉ. उषा यादव, प्रबंध निदेशक एडवोकेट पीयूष यादव, निदेशक डॉ. रविंद्र यादव, प्राचार्य विनोद कुमार तथा प्राइमरी इंचार्ज विजय सोनी तथा अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।

1 Comment

  1. RAVI KHAVSE

    मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *