भीम प्रज्ञा न्यूज़ कुरुक्षेत्र/पचेरी। 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष पर कुरुक्षेत्र में आयोजित “संविधान को जानो” नामक राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में नोबल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नोबल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप नेहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नोबेल स्कूल के चार छात्र विजेता रहे।
नौवीं कक्षा की छात्रा प्रिया और ग्यारहवीं कक्षा के छात्र साहिल, पियूष, आदित्य ने अलग-अलग 1100 रुपए के ईनाम प्राप्त किए। इस अवसर पर सेवानिवृत अधिकारी आई ए एस अधिकारी डॉ राजरूप फुलिया ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिभावकों और अध्यापकों में खुशी की लहर है तथा सुमन नेहरा, नवीन मान, नरेंद्र, अशोक, मंजीता आदि ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।
इनका कहना है-
“मैं नोबल स्कूल के छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देता हूँ। यह प्रतियोगिता हमारे देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मैं छात्रों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।”
-राजरूप फुलिया, रिटायर्ड आईएएस एवं प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर
“मैं अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता हूँ। यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों की क्षमता और ज्ञान को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर था। मैं अपने छात्रों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई देता हूँ और उन्हें भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।”
-इंजीनियर संदीप नेहरा,
(मैनेजिंग डायरेक्टर नोबल एजुकेशन ग्रुप देवलावास)