
सिंघाना में जल संकट दूर करने की पहल: विधायक श्रवण कुमार ने 7 नए ट्यूबवेलों की खुदाई का किया शुभारंभ
भीम प्रज्ञा न्यूज़.सिंघाना। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की गंभीर किल्लत को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत विधायक श्रवण कुमार ने आज नगर पालिका सिंघाना के बड़ा मोहल्ला में नारियल फोड़कर एक नए ट्यूबवेल की खुदाई का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि सूरजगढ़ विधानसभा में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीपी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक श्रवण कुमार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सिंघाना क्षेत्र में कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 7 नए ट्यूबवेल स्थापित किए जा रहे हैं। इन ट्यूबवेलों के स्थापित होने से स्थानीय निवासियों को पीने के पानी की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी। सैनी ने इस परियोजना को विधायक की दूरदृष्टि का परिणाम बताया, जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है।
इन स्थानों पर हो रही खुदाई:
नए ट्यूबवेलों का निर्माण सिंघाना क्षेत्र के निम्नलिखित स्थानों पर किया जा रहा है: सुजातावाला कुआ, मीणा मोहल्ला, बाड़ा मोहल्ला, खारिया कुआ, कोठी की ढाणी, प्रभात कॉलोनी और भार्गव मोहल्ला। ये सभी ट्यूबवेल जल्द ही चालू हो जाएंगे, जिससे सिंघाना और आसपास के इलाकों में पानी की उपलब्धता में काफी सुधार होने की उम्मीद है।
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से स्थायी समाधान:
गौरतलब है कि विधायक श्रवण कुमार क्षेत्र की पुरानी जल समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए बड़े प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में राज्य सरकार से 1092 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना कुंभाराम लिफ्ट परियोजना स्वीकृत करवाई है। इस परियोजना के तहत पानी की आपूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर कार्य शुरू हो चुका है, जिसका ठेका प्रसिद्ध कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) को सौंपा गया है। कंपनी द्वारा कार्य प्रगति पर है और इस दीर्घकालिक योजना से सूरजगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। सिंघाना क्षेत्र के निवासियों ने विधायक श्रवण कुमार के इस दूरगामी प्रयास की सराहना की है।