सूरजगढ़ नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सेवाराम गुप्ता ने जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से की मुलाकात, क्षेत्र की जल समस्या के स्थायी समाधान की मांग

भीम प्रज्ञा न्यूज़.जयपुर। सूरजगढ़ नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता के प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता ने जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान सरकार के जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से सौजन्य मुलाकात की।मुलाकात के दौरान सेवाराम गुप्ता ने सूरजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में लंबे समय से चली आ रही जल आपूर्ति की समस्याओं से अवगत करवाया और इसके स्थायी समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासियों को नियमित जलापूर्ति नहीं होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिसके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है। जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही। इस दौरान गुप्ता ने जलदाय विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की

Share