शेखावाटी की होनहार ने ऑल वर्ल्ड 50 रैंक सर्च एग्जाम में हासिल किया प्रथम स्थान – जिले व प्रदेश में खुशी की लहर
भीम प्रज्ञा न्यूज़, झुंझुनूं।
शेखावाटी की पावन धरती ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम कीर्तिमान स्थापित किया है। पिलानी की बेटी दिशिता पंवार ने इटली गवर्नमेंट द्वारा आयोजित ऑल वर्ल्ड 50 टॉपर स्टूडेंट सर्च एग्जाम में वर्ल्ड टॉपर बनकर न केवल जिले, बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के साथ ही वे इटली की प्रतिष्ठित सरकारी यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई के लिए चयनित हुई हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब रवाना हो चुकी हैं।
माता-पिता के त्याग और संस्कार बने प्रेरणा
दिशिता पंवार, भारत सरकार के एचएमटी उपक्रम अजमेर में सहायक महाप्रबंधक आशीष पंवार और राजस्थान शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापिका निरमा खन्ना की सुपुत्री हैं। भाई निधिष पंवार छठी कक्षा में पढ़ रहा है। देश की होनहार लाडली बेटी के परिवार ने उनकी इस कामयाबी पर गरीब तबके के बच्चों के बीच मिठाई वितरित कर खुशी साझा की। चिड़ावा स्थित सरल पाठशाला, जहां घुमंतु एवं कचरा बिनने वाले परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, वहां मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक पल का आनंद मनाया गया।
शिक्षा प्रोत्साहन में भी दिया योगदान
इस अवसर पर दीक्षिता के पिता आशीष पंवार ने राजस्थान प्रगतिशील संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चेतीवाल को शिक्षा प्रोत्साहन हेतु 1100 रुपये का सहयोग प्रदान कर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प भी दोहराया।
शेखावाटी सहित पूरे देश में खुशी की लहर
जिले की इस होनहार बेटी की उपलब्धि से न केवल शेखावाटी अंचल, बल्कि पूरे प्रदेश और देश में हर्ष का माहौल है। समाजजनों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों ने दीक्षिता की सफलता को भारतीय बेटियों के लिए एक नई प्रेरणा बताया।
बेटियों के लिए बनी आदर्श प्रेरणा
दिशिता पंवार की यह सफलता इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि यदि संकल्प, मेहनत और लगन हो तो बेटियां भी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। उनकी इस उपलब्धि से जिले और प्रदेश की अन्य बेटियों में उच्च शिक्षा के प्रति नया उत्साह और आत्मविश्वास जागृत होगा।
भीम प्रज्ञा पाठक परिवार सहित पूरे शेखावाटी और देशवासियों ने दिशिता पंवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।