–माॅडल के एम सरस्वती सीनियर सैकंडरी स्कूल में ट्रेफिक इन्स्पेक्टर राज कुमार व सब इन्स्पेक्टर राजबीर ने सभी बच्चों को सुरक्षित यातायात का दिया मंत्र
भीम प्रज्ञा न्यूज़@विजय रंगा (ब्यूरो चीफ).टोहाना।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में जिलेभर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सेवा पखवाड़ा के तहत टोहाना ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। निरीक्षक राजकुमार (ज़ोन प्रभारी, टोहाना) के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने मॉडल के.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डंगरा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के बीच एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सरल भाषा में बताया कि ट्रैफिक नियमों की पालना करना केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ट्रैफिक नियमों से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा विस्तार से दिए गए। टीम ने बच्चों को यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए केवल जानकारी पर्याप्त नहीं, उसका पालन व्यवहार में करना ज़रूरी है।निरीक्षक राजकुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “आप न केवल स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी जागरूक करें।
जब नई पीढ़ी यातायात अनुशासन को अपनाएगी, तो पूरे समाज में दुर्घटनाएं स्वतः ही कम हो जाएंगी।”कार्यक्रम के अंत में यातायात पुलिस टीम ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेंगे, ताकि भविष्य की पीढ़ी एक सुरक्षित और अनुशासित यातायात संस्कृति को अपनाकर समाज को बेहतर बना सके।