भीम प्रज्ञा न्यूज़@सुमेर मीणा
उदयपुरवाटी। एसएमएस स्कूल, उदयपुरवाटी के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल नौ मेडल अपने नाम किए हैं। इस शानदार उपलब्धि ने स्कूल का नाम रोशन किया है।
मेडल विजेताओं का विवरण में रिधम शर्मा ने 82+ किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। रोहित कनवा (35 किग्रा) और दीपक सैनी (82+ किग्रा) ने अपने-अपने वर्गों में सिल्वर मेडल हासिल किए। युवराज कुमावत (50 किग्रा), मोहित सैनी (45 किग्रा), राजवीर (65 किग्रा), अरमान (70 किग्रा), विश्वास कनवा (30 किग्रा) और कृष्णा (60 किग्रा) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय लौटने पर इन सभी विजेता छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य प्रभु दयाल सैनी और अध्यक्ष रामावतार सैनी ने मेडल विजेता विद्यार्थियों और उनके कोच रवि और आजाद का माल्यार्पण कर सम्मान किया। संस्था सचिव बंशीधर चौधरी ने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों और कोच को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। यह जीत न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है, जो खेलकूद को भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानता है।