भीम प्रज्ञा न्यूज.मंडी अटेली।
बहुजन समाज पार्टी के नेता अतर लाल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में दस आईएमटी स्थापित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए इनमें से एक आईएमटी अटेली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजे ज्ञापन में अतर लाल ने प्रदेश में दस आईएमटी स्थापित करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी आईएमटी पिछड़े क्षेत्रों में स्थापित की जानी चाहिए। उन्होंने इनमें से एक आईएमटी पिछड़े अटेली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि यह अटेली के लोगों की काफी दिनों से की जा रही वाजिब मांग है। अटेली में आईएमटी स्थापित होने के बाद यहां के युवाओं तथा नागरिकों को काफी फायदा होगा। पचास हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और इलाके में विकास की बहार आ जाएगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में नीमराणा, घिलोठ, बावल, मानेसर, गुरुग्राम जाना पड़ता है। यदि अटेली में ही आईएमटी स्थापित कर दी जाए तो यहां के युवाओं का भविष्य संवर जाएगा। अटेली में आईएमटी स्थापित करने के सभी मूलभूत जमीन, पानी, स्वच्छ हवा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसलिए सरकार को अटेली में आईएमटी स्थापित कर यहां की जनता की प्रमुख मांग को पूरा करना चाहिए और इसके लिए तत्काल नोटिफिकेशन जारी कर कार्यवाही शुरू करनी चाहिए। अतर लाल ने ज्ञापन में राज्य सरकार से तत्काल अटेली को उपमंडल का दर्जा देने, दौंगड़ा अहीर को उपतहसील बनाने, कनीना में लेबर ऑफिस खोलने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच में चढऩे तथा उतरने के लिए कट बनाने की मांग भी की है।
अटेली विधानसभा में आईएमटी स्थापित करें प्रदेश सरकार- अतर लाल एडवोकेट
