भीम प्रज्ञा न्यूज़ कोटा जिले के ग्राम पंचायत गोयंदा की ;19द्ध वर्षीय युवती कविता कंवर एक महीने पहले लापता हो गई थीण् जिसका शव रविवार सुबह बुरनखेड़ी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलाण् शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी की गिरफ्तारीए बलात्कार.हत्या का मामला दर्ज करनेए लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर खैराबाद पुलिस चौकी के सामने साढ़े तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे,
परिजनों ने पुलिस पर लगाया समय पर एक्शन नहीं लेने का आरोप
कविता कंवर की मां तंवर बाई ने बताया कि एक माह पहले रामगंजमंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थीण् थ्प्त् दर्ज होने के अगले ही दिन उन्हें पता चला कि बुरनखेड़ी निवासी हीरालाल धाकड़ उनकी बेटी को बहला.फुसलाकर ले गया हैण् इस संबंध में उन्होंने पुलिस को जानकारी दीए लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुईण् मां का आरोप है कि वह कई बार थाने जाकर बेटी को खोजने की गुहार लगाती रहींए मगर पुलिस ने उनकी नहीं सुनीण्